Sunday, 3 January 2016

त्वचा में आएगा निखार (The skin will glow)

कुछ घरेलू नुस्खों से भी त्वाचा को निखारा जा सकता है। यह बाजार में बिकने वाले उत्पादों से बेहतर होता है, क्योंकि नेजुरल रहता है। नमक, हल्दी और मेथी तीनों को बराबर मात्रा में लेकर पीस लें, नहाने से पांच मिनट पहले पानी मिलाकर इनका उबटन बना लें। इसे साबुन की तरह पूरे शरीर में लगाएं और कुछ मिनट बाद नहा लें। सप्ताह में एक बार प्रयोग करने से घमौरियों, फुंसियों तथा त्वचा की सभी बीमारियों से मुक्ति मिलती है। साथ ही त्वचा मुलायम और चमकदार भी हो जाती है।  

No comments:

Post a Comment