Monday, 18 January 2016

बवासीर का देशी ( घरेलू ) इलाज- home treatment of the Piles

बवासीर दो तरह का होता है : 
1. अंदरूनी बवासीर- इसमें सूजन को छुआ नहीं जा सकता है, लेकिन इसे महसूस किया जा सकता है. 
2. बाहरी बवासीर- इसमेंसूजन को बाहर से महसूस किया जा सकता है. इसकी पहचानबहुत हीं आसान है. अगर आपको भी मल त्यागते वक्त बहुत दर्द होता है, मलद्वार से खून आता है या खुजलीहोती है, तो आपको बवासीर है. तो आइए कुछ घरेलू कारगर उपाय जानते हैं, जिनसे आप बवासीर से मुक्ति पा सकते हैं.
  • *रात में 100 gram किशमिश पानी में फूलने के लिएछोड़ दें. और फिर सुबह में जिस पानी में किशमिश को फुलाया है, उसी पानी में किशमिश को मसलकर खाएँ. कुछ दिनों तक लगातार इसका उपयोग करना बवासीर मेंअत्यंत लाभ करता है.
  • *.50 gram बड़ी इलायची लीजिए और इसे भून लीजिए. जब यह ठंडी हो जाए, तो इसे अच्छी तरह से पीस लीजिए. और फिर हर दिन सुबह खाली पेट में इसे कुछ दिनों तक नियमित पिएँ. यह आपको बहुत फायदा पहुंचाएगा.
  • *.बवासीर के ऊपर अरंडी का तेल लगाने से राहत मिलती है.
  • *.डेढ़ से दो लीटर मट्ठा लीजिए और इसमें 50 gram जीरा पाउडर और थोड़ा सा नमक मिला लीजिए. और जब-जब आपको प्यास लगे तो पानी की जगह इस मट्ठे को पिएँ. कुछ दिनों तक ऐसा करने से बवासीर का मस्सा कम हो जाता है.
  • *.आम की गुठली के अंदर के भाग, और जामुन की गुठली केअंदर के भाग को सूखा लें. फिर इन दोनों का चूर बनालें. और फिर इस चूर को एक चम्मच हल्के गर्म पानी या मट्ठे के साथ कुछ दिन तक नियमित पिएँ. यह आपको लाभ पहुंचाएगा.
  • *.राजमा, बीन्स, दालें और मटर को अपने दैनिक आहार का हिस्सा बनाएँ.
  • *.फलों के ताजा जूस और सब्जियों के सूप नियमित पिएँ.
  • *.हर दिन सुबह केले का सेवन करें.
  • *.शराब न पिएँ, और चाय था कॉफ़ी का भी कम सेवन करें.
  • *.निम्बू, सेव, संतरा, और दही इत्यादि का सेवन करें.
  • *.हर दिन व्यायाम करें.
  • *.रात में खजूर को फूला लें. और सुबह फूला हुआ खजूर खाएँ. यह पेट को ठीक रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

No comments:

Post a Comment