Showing posts with label gourd. Show all posts
Showing posts with label gourd. Show all posts

Monday, 22 August 2016

प्रकृति के संकेत खाद्य पदार्थ (Indication of the nature of foods)

1. अखरोट की रचना सिर की तरह होती है तथा उसके अंदर भरा हुआ गूदा मस्तिष्क की तरह होता है। यही गूदा पर्याप्त मात्रा में नियमित सेवन करने से सिर संबंधी समस्याओं पर कंट्रोल होता है तथा मस्तिष्क की कार्य क्षमता एवं क्रिया प्रणाली में पॉजीटिव प्रभाव नजर आने लगता है।
2. पिस्ता आँख की भाँति दिखाई देता है। पिस्ते के अंदर का खाया जाने वाला हरे रंग का हिस्सा आँख के लिए परम लाभदायक होता है, इसलिए नेत्रों के लिए परम लाभदायक होता है। नेत्र लाभ के लिए कुछ मात्रा में पिस्ते का सेवन हमें करना चाहिए या यूँ कहें कि नेत्र रोगों के इलाज में पिस्ता आपकी सहायता कर सकता है।
3. जिन्होंने किडनी को देखा है या जो उसके आकार से परिचित हैं, वे यह कह सकते हैं कि काजू, सोयाबीन तथा किडनी बीन जैसे कुछ मेवे तथा फली वाले अनाज वगैरह किडनी को स्वस्थ बनाए रखने में सहायक हो सकते हैं।
4. किशमिश या अंगूर की रचना पित्ताशय (गाल ब्लैडर) से बहुत कुछ 'मैच' करती है, इसीलिए पित्ताशय को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए किशमिश या अंगूर का सेवन लाभदायक हो सकता है।
5. बादाम का आकार जहाँ एक ओर नेत्रों की तरह होता है, वहीं दूसरी ओर उसकी समानता मस्तिष्क से भी की जा सकती है। बादाम का नियमित सेवन नेत्र तथा मस्तिष्क दोनों ही के लिए परम प्रभावी होता है।
6. अनार के दानों का रंग रक्त के समान होने से अनारदानों का रस रक्त शोधक (खून की सफाई करने वाला) एवं रक्तर्द्धक (खून बढ़ाने वाला) होता है।
7. सेवफल का आकार और रंग भी बहुत कुछ हृदय के समान होता है, इसलिए सेवफल का नियमित सेवन हृदय के लिए विशेष लाभदायक होता है।
8. नारंगी की फाँकें किडनी और आँत से मेल खाती हैं, इसीलिए इसका नियमित सेवन किडनी तथा आँत के लिए फायदेमंद है।
9. गिलकी या घिया और तोरई आँत के एक भाग की तरह दिखाई देती है, इसलिए आँत की क्रिया प्रणाली को व्यवस्थित करने में इसका जवाब नहीं इनमें 'रफेज' की मात्रा भी बहुत है।
10. लम्बी-पतली ककड़ी तो मानो आँत ही हो। इसका सेवन कब्ज दूर करता है और आँत क्रिया प्रणाली को नियमित करता है। ऐसे अनेक प्राकृतिक संकेत या संदेश वनस्पतिज पदार्थों में छिपे हुए हैं, जिनको समझकर स्वास्थ्य लाभ उठाया जा सकता है।
1. The composition of walnuts is like the head and inside his brain is like mush filled. Regular users of the pulp sufficient head control, as well as to problems in brain functioning and mechanism of action seems to be a positive influence.

2. Like eye appears pistachios. Ate pistachios inside part of the eye to the ultimate benefit of green, so the eyes are the ultimate beneficial. Eye to profit in some measure we should take pistachios or pistachio narrowly in the treatment of eye diseases that can help you.

3. Kidney who have seen or are aware of its size, they can say that cashew nuts, soybeans and some nuts and legumes such as kidney beans and so the grain can be helpful in maintaining healthy kidney.

4. The composition of raisins or grapes gall bladder (gall bladder), very few 'match' is, therefore, to keep fit gallbladder consumed raisins or grapes can be profitable.

5. almond shaped eyes is like one hand, and on the other by the similarity of the brain can be. Regular intake of almonds for both eye and brain is the ultimate effect.

6. The color of pomegranate seeds from the same blood Anardanon juice blood purifier (to clean the blood) and Rktrddhk (which increases blood) occurs.

7. Sevfl size and color much more like heart, so regular consumption of Sevfl particular is beneficial for the heart.

8. Orange Slices match kidneys and intestine, kidney and intestine so it is beneficial to be regular.

9. Gilki or Luffa Ghia and appears like a part of the intestine, the intestine, the answer is not to organize the mechanism of these "roughage" is also very content.

10. Long-thin cucumber intestine as it will. The intake system to relieve constipation and regulates bowel action. Vnsptij natural signal or message hidden in many foods that can be taken advantage of those health conscious.